फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर शनिवार को आयी भूकंप से जहां मुंगेर में दर्जन भर मकान ध्वस्त हो गये. वहीं सैकड़ों की संख्या में भवनों में दरारें आ गयी. इस दौरान 15 लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की स्थिति काफी गंभीर है. एक महिला को जहां हर्ट अटैक हो गया. वहीं कई लोगों ने छत से ही छलांग लगा दी. भूकंप के कारण मुंगेर के लाल दरवाजा, पूरबसराय, तोपखाना बाजार, श्रवण बाजार, अंबे चौक, लाल दरवाजा सहित टेटियाबंबर प्रखंड के तुलसीपुर, बेलहातोड़ व लोढि़या गांव में दर्जन भर मकान गिर गये. जबकि सौ से अधिक मकानों में दरारें आ गयी है. कई मकान के छज्जे गिरे तो कई के रेलिंग. भूकंप के दौरान शहर में भगदड़ मच गयी और लोग जान बचाकर भागने लगे. डीएम व एसपी भी समाहरणालय में मीटिंग के दौरान कार्यालय से बाहर निकल कर मैदान में आ गये. कार्यालयों में सन्नाटा छा गयी. 15 लोग हुए घायल भूकंप के दौरान 15 लोग घायल हो गये. जिसमें 12 मुंगेर व 3 जमालपुर में घायल होने की सूचना है. घायलों में काजल कुमारी, प्रीति देवी, मिली मनप्रीत, शबनम परवीन, सविता देवी, मो. अमन, सपना देवी, सुधीर यादव, संजीव कुमार साह, राजेश कुमार, जनक किशोर कुमार, भोला, हेमा देवी, कविता कुमारी शामिल है.
BREAKING NEWS
मुंगेर में भूकंप से 15 लोग घायल, दर्जन भर मकान हुए ध्वस्त
फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर शनिवार को आयी भूकंप से जहां मुंगेर में दर्जन भर मकान ध्वस्त हो गये. वहीं सैकड़ों की संख्या में भवनों में दरारें आ गयी. इस दौरान 15 लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की स्थिति काफी गंभीर है. एक महिला को जहां हर्ट अटैक हो गया. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement