31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगा प्रतियोगिता में जमालपुर के बच्चे बिखेरेंगे जलवा

जमालपुर: झारखंड के रांची स्थित योगदा आश्रम में प्रस्तावित योग प्रतियोगिता में जमालपुर के स्कूली बच्चे भी अपना जलवा बिखेरेंगे. ये बच्चे मुंगेर योग एसोसिएशन के बैनर तले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24-26 अप्रैल को होगा. इसमें शामिल होने के लिए गुरुवार को जमालपुर से 23 सदस्यीय प्रतिभागियों का दल रवाना […]

जमालपुर: झारखंड के रांची स्थित योगदा आश्रम में प्रस्तावित योग प्रतियोगिता में जमालपुर के स्कूली बच्चे भी अपना जलवा बिखेरेंगे. ये बच्चे मुंगेर योग एसोसिएशन के बैनर तले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24-26 अप्रैल को होगा. इसमें शामिल होने के लिए गुरुवार को जमालपुर से 23 सदस्यीय प्रतिभागियों का दल रवाना हुआ.

दल का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर योगा का अभ्यास सत्र चलाया जाता है.

जिसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेती हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी दल में जमालपुर के विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिरों एवं केंद्रीय विद्यालय के अतिरिक्त मुंगेर व धरहरा के निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं. प्रतिभागियों में जमालपुर की खुशी, प्रिया, रिशा, संजल शर्मा, अंजलि, किसलय गुप्ता, साहिल राजवंश, संचित तथा आनंद शामिल है. जबकि बीआरएम कॉलेज की शिवानी सहित मुंगेर की प्रिया, अक्षय, अभिषेक, रितिक, गौतम, सचिन, प्रणव घोष, सुमित सागर, फरदा के उत्तम धरहरा के कृष्णा कुमार भी दल में शामिल हैं. बालिकाओं के कोच के रूप में रेखा देवी भी दल के साथ रवाना हुई. रवानगी के समय कई लोगों ने रेलवे स्टेशन पर दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें