28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर की बैठक

दिल्ली में संसद घेराव के मामले पर चर्चा फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बैठक करते यूनियन के नेता प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा जमालपुर के कार्यालय में गुरुवार को आवश्यक बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता शाखा सचिव सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक में आगामी सप्ताह दिल्ली में […]

दिल्ली में संसद घेराव के मामले पर चर्चा फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बैठक करते यूनियन के नेता प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा जमालपुर के कार्यालय में गुरुवार को आवश्यक बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता शाखा सचिव सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक में आगामी सप्ताह दिल्ली में संसद घेराव के मामले पर चर्चा की गयी. सचिव ने कहा कि केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने पर आमादा है. रेलवे में एफडीआइ तथा निजीकरण का दौर जारी है. ऐसे में रेलकर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस मांग करती है कि रेलवे में न्यू पेंशन नीति को खत्म किया जाये, निर्धारित अंतरिम भत्ता को जल्द से जल्द लागू किया जाये. इसके साथ ही शत प्रतिशत महंगाई भत्ता को वेतन में जोड़ा जाये. इसके साथ ही 7 वां वेतन आयोग की सिफारिशों को पहली जनवरी 2014 से लागू करने एवं रेलवे में सभी रिक्त पदों को भरने, निजीकरण एवं ठेकेदारी प्रथा को भी तत्काल बंद करने की मांग शामिल है. बैठक में अध्यक्ष चंद्रभानु कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, गौतम गांगुली, अमरेंद्र कुमार, राजपति यादव, जैनुल आबदीन, अनिल कुमार मंडल तथा एसडी शर्मा मुख्य स्प उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें