मुंगेर: हर मां-बाप का सपना होता है उनका बच्चा बुद्धिमान बने, हर लोग जानना चाहता है कि उसमें क्या कमियां है और क्या खूबियां. अब इनके हर सवाल की जानकारी देगा डीएमआइटी. ब्रेन मैनुअल संस्था वैज्ञानिक फिंगर प्रिंट के माध्यम से बहुत ही आसानी से मार्गदर्शन करेगा. ये बातें संस्था के डायरेक्टर अमित कुमार ने पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि फिंगर पिं्रट व दिमाग में बहुत बड़ा संबंध है. इसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति की पैदायशी प्रतिभागियों को जाना जा सकता है. डमेटोग्लायफिक्स मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट आपके बच्चों की छुपी हुई खूबियों को और पढ़ने के अंदाज को पहचाने. सीखने के प्रमुख अंदाज, पढ़ने की संवेदनशीलता, छात्रों पर बढ़ता हुआ दबाव के बारे में यह परीक्षण बताता है.
इस पद्धति से जन्मजात प्रतिभाएं, कैरियर चयन और मस्तिष्क के विकास के कई पहलुओं के बारे में जाना जा सकता है. मौके पर विक्रांत कुमार, दयानंद कुमार, प्रीति, सुप्रिया, अंकुर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.