मुंगेर: सदर अस्पताल के महिला वार्ड परिसर स्थित ब्लड बैंक के लैब रूम में बुधवार को अचानक सीलिंग से टूट कर प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा फर्श पर गिर गया. जिससे रूम में मौजूद एक लैब टेक्नीशियन बाल-बाल बच गये. इस घटना को लेकर ब्लड बैंक के कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
लैब टेक्नीशियन विमल बंधु सिन्हा ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे वह लैब रूम में ब्लड सैंपल का जांच कर रहे थे. तभी छत से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर अचानक फर्श पर गिर पड़ा. उन्होंने कहा कि सौभाग्य था कि उसके उपर प्लास्टर का टुकड़ा नहीं गिरा वरना वह इस दुर्घटना के शिकार हो जाते.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना उसने अपने पदाधिकारियों को दे दी है. कहते हैं सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय किशोर संतोष ने बताया कि उन्होंने इस घटना के बारे में जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को अवगत करा दिया गया है.