फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : अस्पताल में फैली गंदगी प्रतिनिधि, तारापुर जहां लोगों को स्वस्थ होना चाहिए वहां लोग अस्वस्थ हो रहे हैं. इन दिनों तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है. जिधर देखा जाय उधर गंदगी ही गंदगी है. न तो नियमित सफाई होती है और न ही दवाई के अवशेष को निर्धारित स्थान पर रखा जा रहा है. जिससे निकलने वाले बदबू मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशान कर रखा है. स्लाइन के बोतल व सूई से पटा है परिसर तारापुर का अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति दयनीय है. स्लाइन के बोतल, सूई, रूई, खून की दाग-धंबे जहां-तहां बिखरा पड़ा है. अस्पताल के अंदर घुसते ही नाक पर रूमाल रखना लाजिमी है. नहीं तो उल्टी या सर चकराना स्वाभाविक है. नहीं होती नियमित सफाई अस्पताल में न तो रोजाना साफ-सफाई की जाती है और न ही कचड़े का उठाव. परिसर को फिनाइल से धोना तो दूर की बात. उसका भी उपयोग कभी कभार किया जाता है. सफाई भी प्राइवेट कर्मियों से कराया जाता है जो नहीं के बराबर ही करते हैं. रोगियों के रहने वाले ्न्नरूमों की भी सफाई नहीं की जाती है. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी भगत ने बताया कि सफाई व्यवस्था अस्पताल के जिम्मे नहीं है. ठेकेदार के माध्यम से साफ-सफाई की जाती है.
BREAKING NEWS
नाक पर रूमाल रख कर अस्पताल आयें
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : अस्पताल में फैली गंदगी प्रतिनिधि, तारापुर जहां लोगों को स्वस्थ होना चाहिए वहां लोग अस्वस्थ हो रहे हैं. इन दिनों तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है. जिधर देखा जाय उधर गंदगी ही गंदगी है. न तो नियमित सफाई होती है और न ही दवाई के अवशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement