13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारियों का सरकार करे स्थायीकरण

प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्क्स यूनियन के बैनर तले विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर के यूनियन कार्यालय बिंदवाड़ा मोड़ में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जयशंकर कुमार रजक ने की. मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय परिषद भागलपुर के सचिव शशि भूषण प्रसाद सिंह मौजूद थे. शशि भूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे बिहार […]

प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्क्स यूनियन के बैनर तले विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर के यूनियन कार्यालय बिंदवाड़ा मोड़ में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जयशंकर कुमार रजक ने की. मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय परिषद भागलपुर के सचिव शशि भूषण प्रसाद सिंह मौजूद थे. शशि भूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में प्राइवेट बिजली मिस्त्री की संख्या लगभग 7 हजार है. अनुबंधित मानव बल की संख्या दो हजार है जो बिजली मेंटनेंश कार्य कर रहे हैं. 3 हजार मीटर रीडर व विपत्र वितरण एवं हजारों कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर, तफ्तरी, सफाई कर्मी अस्थायी रुप से कार्य कर रहे हैं. जिसे अस्थायी से स्थायी पद पर नियुक्त किया जाय. अंचल सचिव शंभु प्रसाद यादव ने कहा कि विद्युत बोर्ड को पांच भाग में बांट कर बिहार सरकार एवं बोर्ड प्रबंधन कर्मचारियों व मजदूरों के साथ गलत कर रही है. मानव बल एवं मीटर रीडर की नियुक्ति में घोर धांधली अभियंता द्वारा की जा रही है. जयशंकर कुमार रजक ने कहा कि सरकारी कर्मचारी एवं मजदूरों की कमी को देखते हुए अनौपचारिक मीटर रीडर एवं मानव बल व प्राइवेट मिस्त्री को न्यूनतम वेतन देकर बहाल कर लेना चाहिए. प्रबंधन द्वारा जो कर्मचारी एवं मजदूरों को स्थानांतरण व सस्पेंड तथा डिसचार्ज कर दिया जाता है. उसे शीघ्र वापसी ले लेना चाहिए. क्योंकि विभाग में मजदूरों की संख्या काफी कम है. मौके पर नागेश्वर यादव, विज्रेश तिवारी, उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, धीरेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें