17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लुटेरों का केंद्र बनता जा रहा खड़गपुर-तारापुर मार्ग

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर-तारापुर मार्ग सड़क लुटेरों का केंद्र बनता जा रहा है. पिछले छह माह के दौरान तीन बार लुटेरों ने इस मार्ग में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बीती रात तो लूटपाट के दौरान मौके पर पहुंची खड़गपुर के गश्ती दल पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की. वैसे पुलिस की जवाबी कार्रवाई […]

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर-तारापुर मार्ग सड़क लुटेरों का केंद्र बनता जा रहा है. पिछले छह माह के दौरान तीन बार लुटेरों ने इस मार्ग में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बीती रात तो लूटपाट के दौरान मौके पर पहुंची खड़गपुर के गश्ती दल पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की. वैसे पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद अपराधकर्मी फरार हो गया. हाल के महीनों में खड़गपुर-तारापुर मार्ग सुरक्षित नहीं रह गया है. बार-बार के लूटपाट से इस मार्ग होकर गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो रहा है. 17 अप्रैल की रात इस मार्ग में डंगरी नदी के समीप सड़क जाम कर अपराधकर्मी लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. आधे दर्जन वाहनों को अपराधियों ने निशाना भी बनाया है. किंतु मौके पर पहुंची पुलिस व अपराधी के बीच गोलीबारी के बाद लूट के शिकार लोग भी जान बचा कर भाग निकले. पुलिस में अबतक किसी व्यक्ति ने लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन जिस प्रकार घटनास्थल पर वाहनों की कतार लगी थी और अपराधी लूटपाट कर रहे थे उससे यह स्पष्ट है कि कम से कम आधे दर्जन वाहनों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. विदित हो कि 9 फरवरी को भी डंगरी नदी के इसी पुल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इससे पूर्व 23 नवंबर 2014 को बेगूसराय के नयागांव निवासी पप्पू तांती व रामचंद्र तांती के ट्रक को भी अपराधियों ने लूटा था. लूटपाट की घटना को देखते हुए इस मार्ग में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. इसी का परिणाम है कि बीती रात अपराधकर्मी मनमाने ढंग से लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें