36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरे वर्ष भी कारखाना को मिला जीएम एवार्ड

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : शील्ड लेकर ट्रेन से उतरते सीनियर मेटेरियल मैनेजर प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर को लगातार दूसरे वर्ष ” बेस्ट स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड ” प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने 60 वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर हावड़ा डिवीजन […]

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : शील्ड लेकर ट्रेन से उतरते सीनियर मेटेरियल मैनेजर प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर को लगातार दूसरे वर्ष ” बेस्ट स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड ” प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने 60 वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर हावड़ा डिवीजन तथा जमालपुर रेल कारखाना को संयुक्त रूप से इस पुरस्कार की घोषणा की. जमालपुर कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने महाप्रबंधक से शील्ड हासिल किया. उनके साथ सीनियर मेटेरियल मैनेजर अमोल कुमार सिंह भी थे जो शुक्रवार को शील्ड लेकर जमालपुर पहुंचे. इस संबंध में बताया गया कि वर्तमान मुख्य कारखाना प्रबंधक के नेतृत्व में रेल सप्ताह के दौरान पूर्व रेलवे के मुख्यालय में लगातार दूसरे साल भी जमालपुर का नाम गूंजता रहा. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी रेल इंजन कारखाना को तीन-तीन जीएम एवार्ड प्राप्त हुए थे. इस संबंध में विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें