हवेली खड़गपुर : पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार को नामांकन में अधिक राशि वसूले जाने को लेकर प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. 121 रुपये के बदले 150 रुपये एवं टीसी निर्गत करने के एवज में 50 रुपये लिये जाने विरोध किया गया.
छात्राओं का आरोप है कि नामांकन के नाम पर अधिक राशि वसूला जा रहा है. जबकि नामांकन में 121 रुपये के बदले 150 रुपये तथा टीसी निर्गत के नाम पर 50 रुपये वसूली की जा रही है. छात्रा शबनम कुमारी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिवानी कुमारी, रीना कुमारी सहित दर्जनों छात्राओं ने बुधवार को एसडीओ राशिद आलम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मनमानी की शिकायत की थी.
एसडीओ ने आश्वासन भी दिया कि मामले की जांच की जायेगी और उचित राशि ही वसूला जायेगा. कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण नामांकन कार्य में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो पाया है.