28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर को आपदा प्रभावित जिला घोषित करने की मांग

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : जिलाधिकारी से मिलकर वापस लौटते भाजपा का शिष्टमंडल प्रतिनिधि , मुंगेरजिला को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रणव कुमार यादव, बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, रंजीत आर्य, ज्योति कुमार, भाजयुमो के […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : जिलाधिकारी से मिलकर वापस लौटते भाजपा का शिष्टमंडल प्रतिनिधि , मुंगेरजिला को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रणव कुमार यादव, बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, रंजीत आर्य, ज्योति कुमार, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, अजय सिंह एवं अविनाश कुमार शामिल थे. भाजपा नेताओं ने कहा कि कल तक बादलों का इंतजार करने वाले किसान आज उमड़ते-धुमड़ते बादलों की छाया से भी डरने लगे हैं. जिला में बेमौसम बरसात, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान के सामने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर का चूल्हा कैसे जलेगा, बच्चों का भरन पोषण कैसे होगा इसकी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं कर्ज चुकाने की चिंता उन्हें परेशान कर रहा है. बटाईदार किसान एवं खेतीहर मजदूरों का आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. वे पलायन करने को विवश है. भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुंगेर को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, किसानों को प्रति बीघा 3 हजार रुपये मुआवजा देने, किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ करने, खेतिहर मजदूरों को मुफ्त अनाज व मुआवजा देने, दियारा क्षेत्र कुतलुपुर, जाफरनगर, खडि़या पीपरा में पुलिस चौकी लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें