36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजावलपुर ने चकदे एकेडमी को 2-0 से किया पराजित

युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुरस्पोर्टिंग क्लब फुलका के तत्वावधान में बुधवार को युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आरंभ हो गया. फुलका के मैदान में खेले गये उद्घाटन मैच में सुजावलपुर मुंगेर की टीम ने एकतरफा मुकाबला में चकदे एकेडमी मुंगेर की टीम को 2-0 […]

युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुरस्पोर्टिंग क्लब फुलका के तत्वावधान में बुधवार को युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आरंभ हो गया. फुलका के मैदान में खेले गये उद्घाटन मैच में सुजावलपुर मुंगेर की टीम ने एकतरफा मुकाबला में चकदे एकेडमी मुंगेर की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी. खेल आरंभ होते ही सुजावलपुर की टीम ने लय पकड़ लिया तथा खेल के तीसरे मिनट में ही जर्सी नंबर 11 दिलशेर आलम ने पहला मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद भी विजयी टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया तथा खेल के 42 वें मिनट में जर्सी नंबर 8 विल्सन ने गेंद को गोलपोस्ट के भीतर डाल कर अपनी टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी. रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय पैनल के परवीन शंकर सिंह ने निभाई. उनके सहयोगी के रूप में मो. सलाम, सुधांशु तथा रामरक्षा थे. इससे पहले मुख्य अतिथि समाज सेवी महेशी यादव, विशिष्ट अतिथि मुखिया द्वय राजेश कुमार तथा बॉबी देवी एवं वार्ड पार्षद रिंकु कुमार के साथ मैदान में जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. फुटबॉल प्रेमी युगल किशोर तथा रंजीत के तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद ध्वजारोहण किया गया. कबूतर व गुब्बारे उड़ाये गये तथा दो मिनट का मौन धारण के बाद राष्ट्रीय गीत गाये गये. मौके पर क्लब के विनय कुमार यादव, प्रताप यादव, अशोक यादव, अजीत कुमार, नंदकिशोर,विनोद, अनिल यादव सहित गौतम, वीरेंद्र, पुष्पेंद्र, टुनटुन मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें