30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय सहित अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने तथा वर्तमान दोषपूर्ण नियोजन प्रक्रिया के स्थान पर अवर चयन परिषद से नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर […]

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय सहित अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने तथा वर्तमान दोषपूर्ण नियोजन प्रक्रिया के स्थान पर अवर चयन परिषद से नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से धरना दिया गया. शहीद स्मारक पर आयोजित धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष मणिराम सिंह व सचिव वकील राम कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि सरकार दोहरे शिक्षा नीति को चलाना चाहती है. जिससे शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की श्रेणी में लाकर जहां अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की. वहीं वेतनमान भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष मणिराम सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को माध्यमिक से उच्च एवं उच्चतर में नियोजित होने पर सेवा निरंतरता का लाभ मिलना चाहिए. साथ ही महिला शिक्षिकाओं की तरह पुरुष शिक्षकों को गृह जिले में कम से कम एक बार स्थानांतरण किया जाना चाहिए. संघ के सचिव वकील राम ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली में संशोधन की बात कही तथा नियोजित शिक्षकों के वरीयता निर्धारण पर भी बल दिया. इस मौके पर शिक्षक संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी, प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य विभाष चंद्र राय, विनायक सावरकर, रामकृष्ण कुमार, नवल किशोर सिंह, ज्योतिष प्रसाद सिंह, सुरेश मालाकार ने भी संबोधित किया. धरना का संचालन करुण कुमार सिंह कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें