आयुक्त ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के आदर्शो पर चल कर ही देश का विकास संभव है. मौके पर कन्हैया लाल गांधी, बालकृष्ण दास, तूफानी राउत, जटाशंकर पासवान, संजय केसरी, अशोक रजक मौजूद थे. इधर आंबेडकर चौक पर सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि संविधान के जन्मदाता बाबा साहब ऐसे महान पुरुष थे जिन्होंने शोषित, पीड़ित वर्ग के लोगों को एक नारा दिया ‘ शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो और अपने हक की लड़ाई के लिए हर कदम पर संघर्ष करते रहो ’. मौके पर लोजपा नेता हिमांशु सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद तांती, युवा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, गणोश पासवान मौजूद थे. राजद दलित प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता प्रांतीय महासचिव संजय पासवान ने की. माल्यार्पण के उपरांत वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब सच्चे अर्थो में समस्त मानवता के कल्याणकारी थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, सुनील राय, आदर्श कुमार राजा, शिशिर कुमार लालू, सागर यादव, मंटू शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. जदयू महादलित प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्थानीय बेकापुर में जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
उसकी अध्यक्षता राजेश दास ने की. उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. मौके पर जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, वरीय नेता प्रीतम सिंह, बटेश्वर प्रसाद सिंह, मनोरंजन मजूमदार, शाहिद अख्तर गुड्डू, बीडीओ सिंह, राजीव नयन सहित अन्य मौजूद थे. कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में तिलक मैदान में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता श्यामसुंदर राम ने की. उन्होंने कहा कि तत्कालीन परंपरावादी हिंदुत्व रूढिबादी ने उन्हें सामाजिक क्रांतिकारी बना दिया. दलितों के सामाजिक उत्थान के लिए बाबा साहेब ने हितकारिणी सभा की स्थापना की और छुआ-छूत के भेद-भाव को समाप्त किया. बाबा साहब समाज के दलित लोगों के लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बुनियादी अधिकार दिलाने के हिमायती थे. मौके पर प्रभात कुमार मिश्र, प्रकाश कुमार सिंह, मनोज कुमार अरुण, राम प्रसाद विस्मल, मो. कमाल सहित अन्य मौजूद थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संविधान निर्माता की जयंती धूम-धाम से मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने बाब साहेब स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता थे. उन्होंने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जीवन र्पयत संघर्ष किया. मौके पर जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, नगर सह मंत्री अनामिका, पुरुषोत्तम, अभिषेक राज, आकाश, सौरभ मुख्य रुप से मौजूद थे.