28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया खालसा पंथ का स्थापना दिवस

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस मनाते सिख समुदाय बैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया खालसा पंथ का स्थापना दिवसप्रतिनिधि , जमालपुरश्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में मंगलवार को खालसा पंथ का स्थापना दिवस बैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सबद-कीर्तन तथा अन्य पारंपरिक अनुष्ठान पूरे किये […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस मनाते सिख समुदाय बैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया खालसा पंथ का स्थापना दिवसप्रतिनिधि , जमालपुरश्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में मंगलवार को खालसा पंथ का स्थापना दिवस बैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सबद-कीर्तन तथा अन्य पारंपरिक अनुष्ठान पूरे किये गये. मुख्य वक्ता साहित्यकार तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रो. ओमप्रकाश साह थे. उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिये इसी बैशाखी के दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने पंजाब के आनंदपुर साहेब में एक महती सभा की थी. जहां उन्होंने जुझारू सैन्य संगठन के रूप में खालसा पंथ की स्थापना की थी, तभी से बैशाखी पर्व खालसा सृजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरु जी समस्त मानुष जाति को एक मानते थे तथा राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए लड़ने मिटने की प्रेरणा देते रहे. संचालन कर रहे स. करतार सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की किसी धर्म के विरुद्ध लड़ाई नहीं थी, बल्कि वे तो अन्याय व आतताइयों के खिलाफ जंग लड़ते रहे. दसवें गुरु के रूप में उन्होंने गुरु नानकदेव जी महाराज के स्थापित आदर्शों को बरकरार रखा. अखंड पाठ की समाप्ति ग्रंथी अयोध्या सिंह ने की. मनजीत कौर, कंवलजीत कौर तथा प्रीतम कौर एवं सुरेशानंद ने भजन की प्रस्तुति की. 969 टीए कैंप के कर्नल एसआर वर्मा, एसएम रणजीत केआर तथा रमेश कुमार, आरपीएफ के इंस्पेक्टर केएस नानरा तथा डॉ. (मेजर) राजीव कुमार को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर कैंप के सूबेदार स. कुलजीत सिंह, एमके सिंह, बीएन सिंह, एनएस शंकरण सहित बलविंदर सिंह बिट्ठू, हरभजन सिंह, करण सिंह,डॉ जयगोपाल तथा दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें