15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से महरुम है वार्ड संख्या 12, खोलें स्कूल

मुंगेर: एक ओर जहां हर पंचायत, हर वार्ड एवं आबादी वाले गांवों में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय खोले जा रहे हैं. वहीं जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में जो विद्यालय था उसे भी स्थानांतरित कर वार्ड को विद्यालय विहीन कर दिया. जिससे आहत परिषद के उपाध्यक्ष सह वार्ड […]

मुंगेर: एक ओर जहां हर पंचायत, हर वार्ड एवं आबादी वाले गांवों में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय खोले जा रहे हैं. वहीं जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में जो विद्यालय था उसे भी स्थानांतरित कर वार्ड को विद्यालय विहीन कर दिया.

जिससे आहत परिषद के उपाध्यक्ष सह वार्ड 12 की पार्षद डॉ सत्यवती देवी जिलाधिकारी के पास पहुंची और वार्ड में पुन: विद्यालय खोलने की मांग की. उन्होंने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि वार्ड संख्या 12 जो जुबली वेल चौक से बराट चौक, स्टेशन रोड, धर्मशाला रोड होते हुए अवंतिका रोड तक अवस्थित है.

मुख्य बाजार भी इसी वार्ड में है और यहां की आबादी 5000 के करीब है. परंतु दुर्भाग्यवश जमालपुर का सबसे अधिक राजस्व तथा कई व्यावसायिक केंद्र रहने के बावजूद विकास से पड़े है. यहां तक कि इस वार्ड में एक भी सरकारी स्कूल नहीं है. पूर्व में धर्मशाला के पास नवीन विद्यालय के नाम से प्राथमिक विद्यालय चलता था जिसे स्थानांतरित कर वार्ड संख्या 9 में कर दिया गया. उसके बाद वर्ष 2005 में उत्क्रमित विद्यालय डीह जमालपुर में प्रारंभ हुआ. उसे भी वर्ष 2013 में वार्ड संख्या 18 वलीपुर स्थानांतरित कर दिया गया. विद्यालय नहीं रहने से यहां के बच्चे प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित हो रहे है. मताधिकार के लिए दो किलोमीटर दूर रामपुर या वलीपुर जाना पड़ता है. उन्होंने वार्ड में नवीन पाठशाला एवं उत्क्रमित विद्यालय डीहा को पुन: चालू करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें