36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों की सुविधा के मामले में खुद बीमार है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जमालपुर: जमालपुर प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वहां आने वाले मरीजों को मौलिक सुविधा देने में स्वयं बीमार है. केंद्र का जेनेरेटर पिछले डेढ़ महीने से खराब है तो आरओ सिस्टम का एक्वा मशीन और अल्ट्रा साउंड एवं एक्स-रे मशीन बीते एक सप्ताह से खराब पड़ा है. प्राप्त […]

जमालपुर: जमालपुर प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वहां आने वाले मरीजों को मौलिक सुविधा देने में स्वयं बीमार है. केंद्र का जेनेरेटर पिछले डेढ़ महीने से खराब है तो आरओ सिस्टम का एक्वा मशीन और अल्ट्रा साउंड एवं एक्स-रे मशीन बीते एक सप्ताह से खराब पड़ा है.
प्राप्त समाचार के अनुसार एक्स-रे मशीन तथा अल्ट्रा साउंड की मशीन मार्च महीने की आखिरी तारीख से बंद है. इसके कारण मरीजों को अपने पैसे खर्च कर बाहर में एक्स रे तथा अल्ट्रा साउंड करवाना पर रहा है. इसके साथ ही विभाग द्वारा प्रदत्त जेनेरेटर खराब रहने के कारण वहां मैनुअल जेनेरेटर का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण प्रदूषण के साथ ही उसके कर्कश आवाज से मरीज परेशान हैं. भवन के ऊपरी तल्ले पर नि:शक्त बोर्ड में शामिल होने वाले मरीज व उनके परिजन के लिये लगाये गये एक्वा मशीन के खराब हो जाने के कारण गरमी में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कहते हैं प्रभारी
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार साह ने बताया कि योगा फाउंडेशन मुंगेर द्वारा जेनेरेटर चलाया जाता है. वहां से बताया गया कि खराब पार्ट को लखीसराय भेजा जा रहा है. एक सप्ताह में ही ठीक होने की बात थी. निचले तल्ले पर पेय जल की सुविधा है. आइजीइएमएस एक्स रे व अल्ट्रा साउंड मशीन को संचालित करता है जिसके द्वारा कहा गया है कि जल्द ही दोनों की मरम्मती कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें