Advertisement
फसल कटनी पर रहेगी मजिस्ट्रेट की नजर
मुंगेर: आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने बुधवार को प्रमंडल के सभी छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं बेगूसराय के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था, राजस्व, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में मुंगेर के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे. विधि व्यवस्था की समीक्षा […]
मुंगेर: आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने बुधवार को प्रमंडल के सभी छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं बेगूसराय के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था, राजस्व, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में मुंगेर के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे.
विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने हाल के दिनों में सरकारी अधिकारियों पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की और ऐसे घटनाओं में दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये. खगड़िया के जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उन पर जो हमला हुए थे उस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सामूहिक जुर्माना भी वसूला गया है.
तैनात हो दंडाधिकारी व पुलिस बल : आयुक्त ने जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि दियारा क्षेत्र में फसल कटाई पर संभावित विवादों के मद्देनजर एतियाती कार्रवाई की जाय. इन क्षेत्रों में यह व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए कि जिस किसान ने फसल की बुआई की है वही किसान फसल की कटाई भी करे. इसके लिए डीएम व एसपी संयुक्त कार्यादेश भी जारी करें. भू-अजर्न की मांगी जानकारी : आयुक्त ने जमुई के जिलाधिकारी से सिमुरतल्ला आवासीय विद्यालय के संचालन तथा बीएमपी के लिए भू अजर्न संबंधी कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी मांगी है. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि बीएमपी के भू-अजर्न संबंधी प्रक्रिया चल रही है और इसे दो दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि सिमुरतल्ला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के विनियमन तथा अन्य विंदुओं की समीक्षा के लिए राज्य सरकार का त्रि-सदस्यीय दल 11 अप्रैल को यहां आयेगा.
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, लखीसराय के डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार सिंह सहित विभिन्न जिलों के डीएम व एसपी मौजूद थे.
पर्यटक स्थलों के लिए बने कार्ययोजना
आयुक्त ने समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने-अपने जिले में पौराणिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें और उससे संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजें. ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे स्थलों के संबंध में प्रमाणिक एवं तथ्यपूर्ण सूचनाएं संकलित करें और जिले के वेबसाइट पर हाइपरलिंक के रूप में अपलोड करें.
राशि गबन करने वालों पर करें एफआइआर
आयुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत जो प्रधानाध्यापक विद्यालय भवन निर्माण एवं अन्य मद में राशि लेकर उसका समायोजन नहीं किये हैं. वैसे कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय. उन्होंने ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह का समय निर्धारित करें. यदि एक सप्ताह में राशि का समायोजन नहीं किया जाता है तो ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें. आयुक्त ने यह भी बताया कि शिक्षा उपनिदेशक द्वारा मुंगेर प्रमंडल के सभी प्रतिनियोजन को रद्द कर दिया गया है. जिसके तहत अनावश्यक रूप से अपने मूल स्थान से अलग हट कर जो भी शिक्षक प्रतिनियोजन में हैं वे मूल स्थान पर लौट जायें. अन्यथा उनके वेतन को रोक दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement