बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक मुंगेर के अध्यक्ष दिवाकर कुमार, सचिव सरोज कुमार के नेतृत्व में गृहरक्षकों ने शहीद स्मारक से जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखा. गृहरक्षकों के प्रमुख मांगों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 के संशोधन कर इसके तहत सामान काम का सामान वेतन एवं सुविधा प्रदान किया जाय. महंगाई को देखते हुए सरकारी कर्मचारी के तहत महंगाई भत्ता दी जाय.
Advertisement
गृहरक्षकों ने भत्ता को 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किये जाने की मांग की
मुंगेर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले मुंगेर जिले के गृहरक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. बाद में गृहरक्षक जिला पदाधिकारी से मिल कर उन्हें अपने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें गृहरक्षकों का भत्ता 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किये जाने की मांग […]
मुंगेर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले मुंगेर जिले के गृहरक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. बाद में गृहरक्षक जिला पदाधिकारी से मिल कर उन्हें अपने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें गृहरक्षकों का भत्ता 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किये जाने की मांग की गयी.
सरकारी विभागों में तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में गृहरक्षकों का समायोजन किया जाय तथा आयु सीमा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष किया जाय. स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने गृहरक्षकों से आह्वान किया कि वे इन मुद्दों को लेकर आगामी 13 अप्रैल को पटना में होने वाले रैली में भाग लें और सरकार पर दबाव बनायें. इस प्रदर्शन में स्वयंसेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यालय सचिव अशोक कुमार सिंह, उपसचिव दशरथ कुमार, संगठन सचिव शिवनंदन यादव, कमल किशोर सिंह, अंबिका प्रसाद, अनिल कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement