तारापुर: शांतिनगर मैदान में मंगलवार को स्व. सिंगेश्वर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें मौजमपुर ने दो विकेट से हेरुदियारा को हरा कर फाइनल मैच जीत लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने फीता काट कर किया.
खेल प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, पूर्व विधायक गणोश पासवान, बीडीओ दुर्गाशंकर, थानाध्यक्ष शंशिकांत सिन्हा ने मैदान जाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया. हेरुदियारा के कप्तान रोहित कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम के तीन बल्लेबाज मात्र 20 रन के योग पर पबैलियन लौट गये. राहुल ने पारी को संभाला और 25 गेंद पर 6 छक्का के सहारे 39 रन बनाये. जबकि शशि रंजन ने 38 गेंद पर 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 17.3 ओवर में 125 रन बना कर पुरी टीम सिमट गयी.
मौजमपुर की ओर से सिंटू ने 3, गोविंदा, रवि एवं विकास ने 2-2 व शानू ने 1 विकेट प्राप्त किये. जवाब में खेलने उतरी मौजमपुर की टीम ने काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम की ओर से शाहरूख और मिंटू ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 76 गेंद में 84 रनों की साङोदारी दी. मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को कप व 25 हजार रुपये के चेक एवं उप विजेता टीम को कप व 15 हजार रुपये के चेक प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहरुख एवं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार मिंटू को दिया गया. मौके पर अमोद चौधरी, उपप्रमुख विनोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.