17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्यों के शिक्षण कौशल में वृद्धि आवश्यक

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : उपस्थित प्रधानाचार्य व आचार्य प्रतिनिधि , जमालपुरसंकुल विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में सोमवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, संकुल प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख राम बहादुर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विभाग […]

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : उपस्थित प्रधानाचार्य व आचार्य प्रतिनिधि , जमालपुरसंकुल विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में सोमवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, संकुल प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख राम बहादुर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विभाग प्रमुख ने विद्या भारती द्वारा प्रतिपादित विभिन्न आयामों के सफल क्रियान्वयन के लिए आचार्यों को शिक्षण कौशल में वृद्धि करने की अपील की. प्रशिक्षण प्रमुख ने विद्या भारती द्वारा निर्धारित पांच केंद्रीय आधारभूत विषयों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आचार्य अपने ज्ञान रूपी ईंधन में वृद्धि करें तथा भावी पीढ़ी को देश भक्त, ईमानदार, ज्ञानवान, बलवान और चरित्रवान बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें.संकुल प्रमुख ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के साथ अपनी संस्कृति व संस्कार और अध्यात्म के महत्व को समझना जरूरी हो गया है. इसके अभाव में हम पुंछ विहीन पशु बन रहे हैं. जबकि आज देश को समृद्ध और वैभवशाली व्यक्तित्व की आवश्यकता है. हमें सद्चरित्र, ज्ञानवान, देशभक्त और परोपकारी व्यक्तित्व चाहिए. विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक सौ आचार्य शामिल हुए जिनमें सिद्धनाथ पांडेय, पवन मिश्रा, हिमांशु शेखर, प्रदीप सूरसेन, रमेश कुमार, श्वेता, स्नेहा, सविता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें