22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल तीनबटिया पर रोज लगती है जाम, आम लोग परेशान

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल तीनबटिया चौक पर रोज जाम लगती है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. वहीं जाम से आम लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई […]

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : जाम में फंसे वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल तीनबटिया चौक पर रोज जाम लगती है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. वहीं जाम से आम लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. अस्पताल तीन बटिया पर अतिक्रमण कर गुमटियां लगाये गये हैं. सड़क पर बेतरतीब ठेला-रिक्शा खड़ी कर देने से गाडि़यों का जाम लग जाता है. सोमवार को हाट का दिन होने एवं प्रखंड परिसर में पैक्स चुनाव की गिनती के कारण यात्रियों की आवाजाही काफी बढ़ गयी. इस भीड़ के कारण गाडि़यों का गुजरना मुश्किल सा हो गया. सड़क पर वाहनों के जाम के कारण कतार इस कदर लंबी हो गयी कि दोपहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों का भी गुजरना कठिन हो गया. घंटों जाम की स्थिति की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सैफ जवानों के साथ आकर किसी तरह जाम को हटाया. संग्रामपुर बाजार निवासी अजय कुमार केशरी, शंभु प्रसाद भगत, सच्चिदानंद यादव ने कहा कि संग्रामपुर अस्पताल चौक से ओवर लोडेड ट्रकों के साथ-साथ 18 चक्का की गाडि़यां जब भी गुजरती है तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इन दिनों बरियारपुर एवं घोरघट पुल पर बड़ी गाडि़यों के परिचालन के लिए वर्जित है. जिसके कारण सारी गाडि़यां इस रास्ते से ही गंगटा मोड़ से भाया संग्रामपुर होकर गुजरती है. वाहनों के बढ़ते दबाव एवं अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रहे जाम की स्थिति से स्थानीय लोग भी परेशान है. अंचल अधिकारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जाम एवं अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें