फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : घायल बच्ची प्रतिनिधि , मुंगेरलगातार दो दिनों से मौसम अचानक खराब हो गयी है. शनिवार को जहां हल्की बूंदा-बांदी हुई. वहीं रविवार की सुबह कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. जिससे रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ. जबकि हवेली खड़पुर प्रखंड के लोहची में आंधी के कारण दीवार गिरने से भाई-बहन दब कर बुरी तरह घायल हो गया. शनिवार की रात जहां बूंदा-बांदी हुई. वहीं रविवार की सुबह तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. आंधी और बारिश के कारण गेहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ. जबकि दलहन फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. अधिकांश खेतों में गेहूं और दलहन फसल लगे हुए हैं जो आंधी और बारिश के कारण गिर गया. जबकि खलिहान पर दमाही के लिए रखे गेहूं के फसल बारिश में भींग गया. जिसके कारण उसमें नमी आ गयी है जिसे बिना सुखाये दमाही नहीं हो पायेगी. इधर आंधी के कारण खड़गपुर प्रखंड के लोहची गांव में सुधीर मांझी के घर का दीवार गिर गया. जिसमें दबने से उसकी 12 वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी एवं 4 वर्षीय गोविंद बुरी घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को दीवार के अंदर से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
तेज आयी आंधी से दीवार गिरा, दो बच्चे घायल
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : घायल बच्ची प्रतिनिधि , मुंगेरलगातार दो दिनों से मौसम अचानक खराब हो गयी है. शनिवार को जहां हल्की बूंदा-बांदी हुई. वहीं रविवार की सुबह कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. जिससे रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ. जबकि हवेली खड़पुर प्रखंड के लोहची में आंधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement