17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रायोगिक परीक्षा नहीं लेने पर छात्रों ने किया सड़क जाम

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते छात्र प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारण के बावजूद गृह केंद्र पर परीक्षा नहीं लिये जाने से आक्रोशित योगमाया अजबलाल सिंह महाविद्यालय प्रसंडो के छात्रों ने मंगलवार को पुन: खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित […]

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते छात्र प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारण के बावजूद गृह केंद्र पर परीक्षा नहीं लिये जाने से आक्रोशित योगमाया अजबलाल सिंह महाविद्यालय प्रसंडो के छात्रों ने मंगलवार को पुन: खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. मौके पर पहुंचे खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं बीइओ विजय चंद्र भगत ने छात्रों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. सोमवार को छात्र व छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए जब योगमाया अजबलाल सिंह महाविद्यालय प्रसंडो पहुंचे तो विद्यालय में न तो प्राचार्य थे और न ही कर्मचारी. इस पर विद्यार्थी आक्रोशित हो गये और कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. उसके बाद छात्रों ने कॉलेज के समीप ही खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दो घंटे तक वाहन परिचालन ठप रहा. थानाध्यक्ष एवं बीइओ घटनास्थल पहुंचे. बीइओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर छात्रों को बताया कि 6 अप्रैल को गृह केंद्र पर ही प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद जाम को हटाया गया. एक दो दिनों में कार्यक्रम का प्रकाशन कर दिया जायेगा. जिसके बाद छात्रों ने जाम को हटाया. विदित हो कि पूर्व में भी 26 मार्च को महाविद्यालय में तालाबंदी व सड़क जाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें