मुंगेर : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे. वे अपने विशेष सैलून से सीधे बेगूसराय के साहबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और गंगा पुल के उत्तरी किनारे से पुल का निरीक्षण करेंगे. रेल राज्य मंत्री के कार्यक्रम की गंगा पुल निर्माण परियोजना के उपमुख्य अभियंता एके मिश्रा ने पुष्टि की है.
विदित हो कि मुंगेर में लगभग 2400 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निर्माण जून 2015 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. रेल मंत्रालय ने इस बजट में इस पुल के लिए 180 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है. रेल राज्य मंत्री के निरीक्षण को लेकर पूर्व-मध्य रेलवे के आलाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि उनके निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेलवे के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.