फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक करते बिहार के उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास प्रतिनिधि , मुंगेर आगामी 12 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर नाम जोड़ने व घटाने का कार्य किया जायेगा. साथ ही जिन लोगों का नाम एक से अधिक जगह मतदाता सूची में अंकित है उसे भी हटाने की प्रक्रिया की जायेगी. यह निर्णय शनिवार को निर्वाचन विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक में ली गयी. जिसका नेतृत्व मुख्य निर्वाचन कार्यालय बिहार के उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने किया. उन्होंने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर मतदाताओं की स्थिति व मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में मतदाता सूची को त्रुटि रहित किया जाना है. इसके तहत जहां कहीं भी एक से अधिक मतदाताओं के नाम अंकित है उसे हटाया जाय. साथ ही यदि किसी मतदाता का नाम सूची में अशुद्ध अंकित है तो उसे भी ठीक किया जायेगा. इसके लिए शिविर लगाकर लोगों के आवेदन लिये जायेंगे. इस कार्य में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि मुंगेर विधानसभा में 1803 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गयी है जिसका नाम मतदाता सूची में दो जगह अंकित है. बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर लगेगा शिविर
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक करते बिहार के उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास प्रतिनिधि , मुंगेर आगामी 12 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर नाम जोड़ने व घटाने का कार्य किया जायेगा. साथ ही जिन लोगों का नाम एक से अधिक जगह मतदाता सूची में अंकित है उसे भी हटाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement