प्रतिनिधि, धरहरा प्रखंड के गांधी मैदान में शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को बसौनी एवं मोहनपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें बसौनी 5-0 से विजयी रहा. खेल प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि धरहरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोज पासवान ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. खेल के शुरुआती दौर से ही अर्चना स्पोर्टिंग क्लब बसौनी की टीम ने मोहनपुर स्पोर्टिंग क्लब पर दबाव बनाये रखा. बसौनी के डेविड कुमार ने 3 एवं रंजन कुमार ने 2 गोल किये. जबकि मोहनपुर के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाये और बसौनी की टीम ने 5-0 से शानदार तरीके से मैच जीत लिया. बेहतरीन खेल के लिए बसौनी के डेविड कुमार को बेस्ट 22 का खिताब दिया गया. निर्णायक मंडल में कपिल कुमार, अजय कुमार, अभय कुमार शामिल थे. मौके पर टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष संजीवन कुमार सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुधांशु कुमार, अनिल सिंह, विद्यानंद सिंह, सचिदाननंद पांडे मौजूद थे.
बसौनी ने मोहनपुर को 5-0 से किया पराजित
प्रतिनिधि, धरहरा प्रखंड के गांधी मैदान में शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को बसौनी एवं मोहनपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें बसौनी 5-0 से विजयी रहा. खेल प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि धरहरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोज पासवान ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement