Advertisement
सभी रद्द फैसले लागू करें नीतीश : मांझी
मुंगेर : हमारी सरकार की कैबिनेट की ओर से लिये गये 34 फैसलों को रद्द कर दिया गया है. गरीबों के हित में कुछ अच्छा करना चाहा, तो कुरसी से हटा दिया. यदि पटना के गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली में पांच लाख लोग नहीं जुटे, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. यह […]
मुंगेर : हमारी सरकार की कैबिनेट की ओर से लिये गये 34 फैसलों को रद्द कर दिया गया है. गरीबों के हित में कुछ अच्छा करना चाहा, तो कुरसी से हटा दिया. यदि पटना के गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली में पांच लाख लोग नहीं जुटे, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का. वह सोमवार को मुंगेर के नगर भवन में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली को संबोधित कर रहे थे. मांझी ने नीतीश पर जम कर निशाना साधा. कहा कि बिहार में एस्टिमेट घोटाला चल रहा है. दो से चार लाख में बननेवाले सामुदायिक भवन का प्राक्कलन 24 लाख में बनाया जाता है. पथ निर्माण विभाग का बजट गलत तरीके से सात-आठ हजार करोड़ का होता है, जबकि यह महज तीन-चार हजार करोड़ का होना चाहिए.
सड़कें ऐसी बन रही हैं कि एक ही वर्ष में जजर्र हो जाती हैं.
गंडक पुल भी ध्वस्त हो गया. कहा कि जब उन्होंने पथ निर्माण विभाग के एक सचिव को हटाया तो हाय-तौबा मच गयी. नीतीश के लोग मेरे विरुद्ध खड़े हो गये. आज हाल यह है कि चुनाव के नाम पर एक प्रतिशत पार्टी फंड वसूला जा रहा है. जब हमने नियोजित शिक्षक, वित्तरहित शिक्षक, टोला सेवक, किसान सलाहकार, आशा, ममता, गृह रक्षक व पुलिस भाइयों को उनके हक और अधिकार दिलाने की बात की, तो हमें हटा दिया. चुनाव में जनता अपना निर्णय देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement