फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : मतदाता जागरूकता अभियान का लगा स्टॉल प्रतिनिधि : मुंगेर बिहार स्थापना दिवस सह अंग महोत्सव के मौके पर पोलो मैदान में जनहित के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं. किंतु आधे से अधिक स्टॉलों पर लोगों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा. सोमवार को जिला निर्वाचन के स्टॉल पर पहुंचा तो वहां एक मात्र निर्वाचन कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मौजूद थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या यहां पहचान पत्र बनाया जा रहा है या वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की सुविधा है तो कर्मचारी ने जवाब दिया कि फार्म लेना है तो लो, यहां पहचान पत्र नहीं बनता है. उससे जब उनका नाम पूछा गया तो अपना नाम सुबोध कुमार बताया. मालूम हो कि स्टॉल पर सिर्फ नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम शुद्ध करने के फार्म बांटे जा रहे थे. लेकिन उसे भर कर स्टॉल पर जमा तक भी नहीं लिया जा रहा था. इधर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी. खासकर ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के जांच की गयी.
BREAKING NEWS
फार्म लेना है तो लो, यहां पहचान पत्र नहीं बनता है…
फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : मतदाता जागरूकता अभियान का लगा स्टॉल प्रतिनिधि : मुंगेर बिहार स्थापना दिवस सह अंग महोत्सव के मौके पर पोलो मैदान में जनहित के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं. किंतु आधे से अधिक स्टॉलों पर लोगों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा. सोमवार को जिला निर्वाचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement