17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये नीम का पेड़ गुलाबों की महक क्या जाने…

स्थापना दिवस फोटो संख्या : 20,21,22 फोटो कैप्सन : कव्वाली प्रस्तुत करते इम्तियाज भारती व संजीदा पौडवाल व उपस्थित आयुक्त, डीआइजी, डीएम एवं जिला जज प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार दिवस एवं अंग महोत्सव कार्यक्रम का सुरूर किला क्षेत्र में लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. कव्वाली कार्यक्रम में लोग देर रात तक जमे रहे और […]

स्थापना दिवस फोटो संख्या : 20,21,22 फोटो कैप्सन : कव्वाली प्रस्तुत करते इम्तियाज भारती व संजीदा पौडवाल व उपस्थित आयुक्त, डीआइजी, डीएम एवं जिला जज प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार दिवस एवं अंग महोत्सव कार्यक्रम का सुरूर किला क्षेत्र में लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. कव्वाली कार्यक्रम में लोग देर रात तक जमे रहे और कव्वाल इम्तियाज भारती एवं इलाहाबाद से आयी संजीदा पौडवाल ने लोगों को खूब झुमाया. इम्तियाज भारती ने कई कव्वाली पेश की. उन्होंने ” बुराइयों की न आदत गयी हो तो क्या होगा, बुराइयों को जो बचा कर चलता है वह रब की नजर में बना कर रखा है ” सुनाया. उन्होंने सुनाया ” हम उनके लिए बस जिये जा रहे है…” तो लोगों ने ताली बजा कर उनका हौसला अफजाई की. संजीदा पौडवाल ने तो अपने कव्वाली से लोगों का जीत लिया. उसने ” पीतल सोने की चमक क्या जाने, बेवफा से न करो कुछ वफा की उम्मीद, ये नीम का पेड़ गुलाबों की महक क्या जाने ” सुनाया तो लोग झुमने लगे. उन्होंने ” इन जख्मों को सीने का मजा कैसे मिलेगा, और जहर को पीने का मजा कैसे मिलेगा, तो दुनिया में अगर दोस्तों औरत नहीं होगा, तो जीने का मजा कैसे मिलेगा ” सुनाया तो लोग वाह-वाह कर उठे. कव्वाल इम्त्यिाज भारती ने ” गेहूं पीस-पीस के आटा होता है, औरत भी बूढ़ी होती है, मर्द भी बूढ़ा होता है” तो लोगों ने जोरदार ठहाके लगाये. देर रात तक कव्वाल का दौर चलता रहा. लोगों ने खूब आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें