जर्जर है महिला थाना भवन, दहशत में कर्मी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : गिरा छज्जा प्रतिनिधि , मुंगेर महिला थाना भवन पूरी तरह जर्जर है. गुरुवार को थाना का छज्जा गिर गया. जिसमें प्रभारी व कर्मी बाल-बाल बच गयी और फरियाद लेकर पहुंची दो पीडि़त महिला ने भी भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद दहशत के साये में थाना के दारोगा एवं कर्मी काम करने को विवश है. पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली थाना परिसर के छोटे से भवन में महिला थाना खोला गया. जिस भवन में थाना खोला गया वह पहले से ही जर्जर था. महिला दारोगा एवं महिला पुलिसकर्मियों को इसी जर्जर भवन में बैठने की व्यवस्था की गयी है. कुछ दिनों बाद ही थाने के छत टूट कर गिरने लगे. बावजूद थाने में कार्य चलता रहा. दहशत और भय के बीच पुलिसकर्मी कार्य संचालित करते रहे. बुधवार को दो पीडि़त महिला शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची. जैसे ही वह अंदर की और घुसने लगी की छज्जा धड़ाम से गिर गया. पीडि़त महिला एवं थाने में बैठी प्रभारी व अन्य महिला पुलिस कर्मी हल्ला करते हुए बाहर निकल कर भागने लगी. सभी कोतवाली थाने के बरामदे पर आ पहुंची. इस दुर्घटना में तो किसी तरह के हताहत नहीं हुई. लेकिन थाने में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी के साथ ही थानाध्यक्ष शांता सुमन इस घटना के बाद दहशत में आ गयी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि भवन पूरी तरह जर्जर है. छत टूट कर गिरता है. आज छज्जा भी गिर गया. जिसके कारण हमेशा भय बना रहता है कि कहीं छत का टुकड़ा किसी के सर पर गिरा तो जान भी जा सकता है. इस संबंध में जब थानाध्यक्ष शांता सुमन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दिया गया है.
महिला थाना गिरा छज्जा, बाल-बाल बची प्रभारी व कर्मी
जर्जर है महिला थाना भवन, दहशत में कर्मी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : गिरा छज्जा प्रतिनिधि , मुंगेर महिला थाना भवन पूरी तरह जर्जर है. गुरुवार को थाना का छज्जा गिर गया. जिसमें प्रभारी व कर्मी बाल-बाल बच गयी और फरियाद लेकर पहुंची दो पीडि़त महिला ने भी भाग कर अपनी जान बचायी. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement