36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार किसान विरोधी : रामनारायण

प्रतिनिधि , बरियारपुर बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि बिहार राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है. जहां किसानों को उसके उत्पादित फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. मजबूरन किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों पर धान बेचने को विवश है. यह नीतीश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. ये […]

प्रतिनिधि , बरियारपुर बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि बिहार राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है. जहां किसानों को उसके उत्पादित फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. मजबूरन किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों पर धान बेचने को विवश है. यह नीतीश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. ये बातें शनिवार को बरियारपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने किसानों को 48 घंटे के अंदर धान की कीमत अदा करने का वादा किया था. लेकिन महीनों तक किसानों को बेचे गये धान की कीमत नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों को अपने परिवार की कोई भी आवश्यक कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. धानों की खरीद में भी अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह बदहाल हो गयी है. सौ प्रकार की दवाई की जगह पांच-छह प्रकार की दवाई ही उपलब्ध हो पा रही है. नीतीश कहते थे कि अगर 2015 तक गांवों में बिजली व सड़क नहीं पहुंचेगी तो वोट नहीं मांगेंगे. जबकि आज हजारों गांव बिजली व सड़क से वंचित है. जंगल राज का विरोध करने वाले आज जंगल राज कायम करने वाले पार्टी से गठबंधन कर रही है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, प्रेम कुमार, अनिल कुमार चौधरी, डिक्की सिंह, प्राण रंजन विकास सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें