36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर सड़क जाम व स्थिति तनावपूर्ण

प्रतिनिधि, जमालपुरसाफियाबाद ओपी अंतर्गत सिंघिया ग्राम पंचायत के फरदा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के आमने-सामने आ खड़ा होने के कारण एकबारगी वहां तनाव उत्पन्न हो गया और कुछ देर के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम भी किया गया. अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय तथा ओपी प्रभारी विश्वबंधु की तत्परता से […]

प्रतिनिधि, जमालपुरसाफियाबाद ओपी अंतर्गत सिंघिया ग्राम पंचायत के फरदा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के आमने-सामने आ खड़ा होने के कारण एकबारगी वहां तनाव उत्पन्न हो गया और कुछ देर के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम भी किया गया. अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय तथा ओपी प्रभारी विश्वबंधु की तत्परता से मामले को शांत किया गया. जानकारी के अनुसार पुराने जमीनी विवाद ने उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी जब जमीन के एक टुकड़े को जोतने का प्रयास किया गया. अंचल अधिकारी ने बताया कि एक पक्ष के मो. बरासत हुसैन ने अपने ट्रैक्टर से उक्त जमीन के एक टुकड़े को ज्यों ही जोतने का प्रयास किया, किसी ने साफियाबाद पुलिस का सूचना दी कि जमीन जोतने के क्रम में बेहद तनाव उत्पन्न हो गया है. उन्होंने बताया कि दूसरा पक्ष के जनार्दन कुंवर के साथ इस जमीन को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय तक मामला लंबित है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. बरासत हुसैन को पूछताछ के लिये थाना बुलाया. इस बीच स्थानीय निवासी पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित होने लगे. लोगों का लगा कि संभवत: हुसैन को हिरासत में ले लिया गया है. परंतु जब थाना से उन्होंने लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो आक्रोशित ग्रामीण शांत हो पाये. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले पर नजर बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें