मुंगेर . जिले के विभिन्न स्थानों पर सात समूहों के उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती आज की जायेगी. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समाहरणालय में पूर्वाह्न 11 बजे से बंदोबस्ती का कार्यक्रम होना है. विदित हो कि विगत 17 मार्च को की गयी बंदोबस्ती के दौरान उत्पाद दुकानों के सात समूहों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. जिसके कारण इन स्थलों पर बंदोबस्ती नहीं हो पायी. एसडीआरएफ की टीम ने की खोजबीन मुंगेर. शहर के बिंदवारा निवासी गौरी शंकर सिंह के पुत्र आदित्य सिंह के गंगा में डूबने के दो दिन बाद भी शव का कोई पता नहीं चल पाया है. गुरुवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गोताखार व एसडीआरएफ की टीम ने भर दिन गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश की. किंतु उसका शव नहीं मिल पाया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कपिलदेव सिंह ने बताया कि काफी छानबीन के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया है. विदित हो कि अपने दादा के अंत्येष्ठी में भाग लेने के बाद गंगा स्नान के दौरान आदित्य डूब गया था. गोली मारने वाला युवक संजीव गिरफ्तार मुंगेर . शहर के मोगल बाजार शिवालय के समीप बुधवार की शाम एक व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता को गोली मारने वाला संजीव रंजन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि उसके पास से दो खोखा, एक बुलेट व मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि संजीव कुमार को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि गोली मारने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी थी. जिससे उसका सर फट गया था. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
BREAKING NEWS
उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती आज
मुंगेर . जिले के विभिन्न स्थानों पर सात समूहों के उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती आज की जायेगी. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समाहरणालय में पूर्वाह्न 11 बजे से बंदोबस्ती का कार्यक्रम होना है. विदित हो कि विगत 17 मार्च को की गयी बंदोबस्ती के दौरान उत्पाद दुकानों के सात समूहों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement