जमालपुर: भारतीय जनता युवा मोरचा जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय व क्षेत्रीय प्रभारी विनोद सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा भागलपुर जिला प्रभारी प्रणव कुमार यादव थे. कार्यकर्ताओं ने मुंगेर जिले के तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी देने की मांग की. नेताओं ने कहा कि भाजयुमो ने बूथ स्तर तक सदस्य बना कर सराहनीय कार्य किया है.
14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम में अधिक से अधिक सदस्य भाग लें. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले ही 31 मार्च तक हर हाल में अधिक से अधिक सदस्य बना लिये जायें. मौके पर जमालपुर प्रवासी प्रभारी मुकेश, विपिन, ज्योति सैनी, दीपक यादव, आलोक कुमार गौतम, प्रह्वाद घोष, दयानंद, उत्तम शर्मा, राजू सिन्हा, अमित, आशीष आदि उपस्थित थे. संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया.