अधिकारियों के जांच में व्यस्त रहे स्कूल के शिक्षक व कर्मीनहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे सोमवार को बच्चों ने थाली लेकर किया था प्रखंड कार्यालय का घेरावप्रधानाध्यापिका ने कहा, बुधवार से नियमित मिलेगा एमडीएमप्रतिनिधि, असरगंज प्रखंड के लगमा मध्य विद्यालय के बच्चों को मंगलवार को भात भी नसीब नहीं हुआ. क्योंकि सभी कर्मचारी जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों के आवभगत में लगे हुए थे. किसी को यह ध्यान ही नहीं रहा, कि खाना बना या नहीं. इस कारण बच्चों को भूखा ही रहना पड़ा. विदित हो कि सोमवार को बच्चे ” मैडम के राज में छुछै भात ” का नारा लगाते हुए विद्यालय से 10 किलो मीटर दूर पैदल ही प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और कार्यालय का घेराव किया. बच्चे हाथ में थाली लेकर घेराव किया तो बीडीओ सहित सभी कर्मचारी परेशान हो गये. इसी मामले की जांच के लिए बीडीओ एवं बीइओ मंगलवार को विद्यालय पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी जांच में ही व्यस्त हो गये. प्रभारी बीडीओ अमल चंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों से बात की गयी है. मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि में कटौती की बात सामने आयी है. प्रधानाध्यापिका से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. इधर मामले की लीपा पोती करने में विद्यालय के सभी शिक्षक एकजुट हो गये है. बच्चों ने बताया कि कल तो छुछै भात भी मिला, लेकिन आज खाना भी नहीं मिला. जब इस संबंध में प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने बताया कि जांच के कारण विद्यालय में खाना ही नहीं बना. इस कारण बच्चोें को खाना नहीं मिल पाया. बुधवार से सुचारु रूप से बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा.
और बच्चों को भात भी नहीं हुआ नसीब…
अधिकारियों के जांच में व्यस्त रहे स्कूल के शिक्षक व कर्मीनहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे सोमवार को बच्चों ने थाली लेकर किया था प्रखंड कार्यालय का घेरावप्रधानाध्यापिका ने कहा, बुधवार से नियमित मिलेगा एमडीएमप्रतिनिधि, असरगंज प्रखंड के लगमा मध्य विद्यालय के बच्चों को मंगलवार को भात भी नसीब नहीं हुआ. क्योंकि सभी कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement