फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : उपस्थित संत मत के सत्संगीप्रमंडलीय संतमत अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठकमहर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज होंगे मुख्य वक्तासंत्संग स्थल पर लगाया जायेगा बुक स्टॉल, चिकित्सा शिविर प्रतिनिधि, जमालपुरमुंगेर प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 5वां अधिवेशन 16-17 मई को चमनगढ़ में होगा. अधिवेशन की सफलता को लेकर मुंगेर प्रमंडल सह जिला समिति की आवश्यक बैठक सोमवार को केशोपुर संत मत सत्संग आश्रम में हुई. अध्यक्षता स्वामी पूरण बाबा ने की. संचालन जिला सचिव विंदेश्वरी पासवान ने किया. अध्यक्ष ने बताया कि प्रमंडलीय अधिवेशन में इस प्रमंडल के अतिरिक्त दूसरे स्थानों से भी सत्संगी भी शामिल होंगे. उनके खाने-पीने तथा ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी. मुख्य वक्ता संत मत के वर्तमान आचार्य पूज्य पाद महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज होंगे. जबकि कुप्पाघाट भागलपुर के दर्जनों विद्वान व वरिष्ठ महात्मा भी शामिल होंगे. प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि सह समिति कुप्पा घाट की अभिन्न इकाई है तथा वहां से ही प्राप्त निर्देशों के आधार पर अधिवेशन के दौरान आयोजन स्थल पर बुक स्टॉल, चिकित्सा शिविर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. संयोजक ओम प्रकाश पासवान, डॉ ज्ञानेश्वर कुमार धार्मिक, कोषाध्यक्ष परमेश्वर साह तथा स्वामी बूटन बाबा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर आनंदी मंडल, रामावतार पासवान, अनुप लाल, अर्जुन रविदास, कन्हैया लाल चौरसिया सहित शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, जमुई तथा खगडि़या से पधारे दर्जनों सत्संगी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
16 व17 मई को चमनगढ़ में होगा संतमत सत्संग का प्रमंडलीय अधिवेशन
फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : उपस्थित संत मत के सत्संगीप्रमंडलीय संतमत अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठकमहर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज होंगे मुख्य वक्तासंत्संग स्थल पर लगाया जायेगा बुक स्टॉल, चिकित्सा शिविर प्रतिनिधि, जमालपुरमुंगेर प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 5वां अधिवेशन 16-17 मई को चमनगढ़ में होगा. अधिवेशन की सफलता को लेकर मुंगेर प्रमंडल सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement