प्रतिनिधि , तारापुर फरक्का एक्सप्रेस में सैफ जवान की हत्या करने वाला तथा लूट व रंगदारी सहित दर्जनों मामलों के आरोपी शंभु मंडल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस ने मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गोरहट्टा चौक से की है. उसके घर से एक देशी पिस्तौल व 40 चक्र जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. तारापुर थाना क्षेत्र के पियारपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी शंभु मंडल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. 2 जनवरी 2015 को शंभु मंडल ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में स्कार्ट पार्टी में शामिल सैफ जवान पर हमला कर दिया. जिसमें एक सैफ जवान की मौत हो गयी थी और दूसरा घायल हो गया था. इसके अतिरिक्त तारापुर थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मई मामले दर्ज है. जबकि वर्ष 2000 में एक डकैती कांड में उसे नामजद किया गया. शंभु मंडल अबतक हत्या, लूट सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया. भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. तारापुर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि उसे तारापुर पूछताछ के लिए लाया जायेगा.
सैफ जवान हत्याकांड में शामिल शंभु भागलपुर में गिरफ्तार
प्रतिनिधि , तारापुर फरक्का एक्सप्रेस में सैफ जवान की हत्या करने वाला तथा लूट व रंगदारी सहित दर्जनों मामलों के आरोपी शंभु मंडल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस ने मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गोरहट्टा चौक से की है. उसके घर से एक देशी पिस्तौल व 40 चक्र जिंदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement