जमालपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर में मंगलवार को इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन की बैठक की गयी. अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की. बैठक में यूनियन की हड़ताल स्थगित संबंधी मामले पर चर्चा की गयी. अंचल सचिव शंभु प्रसाद यादव ने कहा कि विद्युत कामगार पदाधिकारी व अभियंताओं के संयुक्त संघर्ष मोरचा एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों के साथ संपन्न वार्ता में हड़ताल आगामी मई माह तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया जैसे शहरों के फ्रेंचाइजी की समाप्ति, गत 13 सितंबर 2013 की रैली पर लाठी चार्ज की घटना की न्यायिक जांच, संविदा पर कार्यरत कर्मियों के स्थायीकरण के साथ अनौपचारिक मजदूर एवं मानव बल की सेवा नियमित करने की मांग को यूनियन ने जोरदार ढंग से अधिकारियों के समक्ष रखा था. इसके साथ ही पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा भत्ता, मुफ्त बिजली आपूर्ति, एलटीसी एवं पेंशन स्थानांतरण की सुविधा की भी मांग की गयी थी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि तक यदि विद्युतकर्मियों की मांगों को मान नहीं लिया जाता तो यूनियन एक बार फिर हड़ताल का बिगुल फूंकेगी. मौके पर मनोज, रंजीत, अजय सिंह, मुकुंद, मयंक, नागेश्वर यादव, विकास, सुनील कुमार, विपुल सिंह व धीरेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.