36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही शिक्षक के भरोसे एएनएम स्कूल

मुंगेर: सरकारी सूची में योजनाओं की कमी नहीं है. किंतु सरजमीन पर योजनाओं का हाल काफी खास्ता है. खासकर शैक्षणिक योजनाओं में संसाधनों का घोर अभाव है. सदर अस्पताल मुंगेर के एएनएम स्कूल में ऐसा उदाहरण बखूबी देखा जा सकता है. जहां न पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था है और न ही संसाधनों का. ऐसी स्थिति […]

मुंगेर: सरकारी सूची में योजनाओं की कमी नहीं है. किंतु सरजमीन पर योजनाओं का हाल काफी खास्ता है. खासकर शैक्षणिक योजनाओं में संसाधनों का घोर अभाव है. सदर अस्पताल मुंगेर के एएनएम स्कूल में ऐसा उदाहरण बखूबी देखा जा सकता है. जहां न पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था है और न ही संसाधनों का. ऐसी स्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता कितनी अच्छी हो सकती है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

प्रशिक्षक का है अभाव
सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में यहां मात्र एक ही शिक्षक उपलब्ध हैं. जिसके पास प्राचार्य का भी प्रभार है. यहां प्राचार्य का पद रिक्त है. मालूम हो कि प्रशिक्षण में कुल 30 एएनएम भाग लेती. किंतु अबतक प्रशिक्षक का व्यवस्था नहीं हो पाया है.
आवासीय व्यवस्था में संसाधनों की कमी
एएनएम स्कूल के छात्रवास में रह कर सबों को प्रशिक्षण प्राप्त करना है. यहां रहने के लिए कमरे तो उपलब्ध हैं. किंतु बेड पर न तो गद्दा है और न ही मच्छरदानी की व्यवस्था है. जबकि आवासीय व्यवस्था के अनुसार यहां अबतक सारी तैयारी पूरी रहनी चाहिए. नाम नहीं छापने के शर्त पर एएनएम छात्रओं ने बताया कि बेड पर गद्दा, चादर, तकिया एवं मच्छरदानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि होली के बाद से प्रशिक्षण आरंभ होने वाला है. वहीं किचन की यदि बात की जाय तो यहां पहले से ही कोयले व लकड़ी पर खाना बनने वाला चूल्हा मौजूद है. जबकि बरतन भी नहीं है और न ही रसोइया.
न रात्रि प्रहरी है, न सफाईकर्मी
एएनएम स्कूल सदर अस्पताल के बाहरी क्षेत्र में स्थित है. साथ ही रात्रि के समय यहां काफी सुनसान स्थिति बनी रहती है. मालूम हो कि रात्रि के समय सदर अस्पताल में कई बार असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. ऐसी स्थिति में यहां रात्रि प्रहरी का नहीं होना प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एएनएम छात्रों के लिए चिंताजनक है. वहीं यहां पर एक भी सफाईकर्मी नहीं है. जबकि स्कूल काफी बड़ा है.
प्रशिक्षण से पूर्व पर्याप्त प्रशिक्षक उपलब्ध हो जायेंगे. साथ ही पूर्व से नियुक्त मल्टी परपस हेल्पर से रसोइया का काम लिया जायेगा एवं खाना बनाने के लिए सारे बरतन व गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा.
डॉ राकेश कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें