मुंगेर/नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के आनंद मार्ग के पास एक पीक अप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों में से एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के हरिणमार्ग विशनपुरा का संतोष कुमार सिंह है, जबकि घायल उसका साला बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के गोसांयटोला का संतोष कुमार मंडल है. संतोष की स्थिति काफी चिंता जनक है.
उसे इलाज के लिए भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद मोटरसाइकिल सवार खगड़िया की ओर जा रहा था. मवेशी लदा पीक अप 407 बिहपुर की ओर जा रहा था. पीक अप की रफ्तार अनियंत्रित थी. पीक अप ने मोटरसाइकिल को सामने से धक्का मारा, जिससे मोटरसाइकिल चला रहा संतोष कुमार सिंह व उसका साला संतोष कुमार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े.
संतोष के सिर में चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद मवेशी लदा पीक अप भागने में सफल रहा. घायल संतोष को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
दो वर्ष पहले हुई थी संतोष की काजल से शादी
संतोष की शादी मड़वा गांव के गोसांय टोला में दो वर्ष पूर्व शंभु मंडल की पुत्री काजल से हुई थी. उसे आठ माह का पुत्र शिवम है. काजल के आंखों के आंसू सूख गये हैं. गांव के लोग कहते हैं कि हाल ही की बात है. बड़े धूमधाम से काजल की बरात गांव आयी थी. गांव के लोग घटना के बाद शोक संतप्त हैं. गांव के लोगों ने कहा कि आज घर जाने को लेकर संतोष को रोका जा रहा था, लेकिन संतोष ने कहा कि अगर आज वह घर नहीं गया तो कई काम बाधित हो जायेगा. उसका घर जाना जरूरी है. घर से निकलने के 20 मिनट बाद ही दुर्घटना की सूचना मिली.