महिलाओं ने लगाये छेड़खानी के आरोपफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल परिवार प्रतिनिधि , जमालपुरफरीदपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला केशोपुर निवासी एक पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों के साथ सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व सैन्यकर्मी स्वर्गीय प्रभात ठाकुर की पुत्री मनु कुमारी(काल्पनिक नाम) तथा पत्नी नीलम देवी ने इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.आवेदन में पीडि़ता ने कहा है कि वह सोमवार को अपने पुत्र सूरज (उम्र 22 वर्ष) तथा दो अन्य पुत्रियों के साथ घर के काम-काज निबटाने में लगी हुई थी. उसी समय लगभग दस बजे उसके पड़ोसी मुनि लाल पासवान के पुत्रों, संतोष कुमार तथा छोटू अपने एक अन्य भाई के साथ दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही सभी ने मिल कर एकाएक उसके घर के सभी सदस्यों पर हमला कर दिया. इस बीच उसकी दोनों बेटियों के साथ छेड़खानी की गई तथा कान व गले के सोने के आभूषण भी लूट लिये. इस बीच पूरा परिवार ओपी परिसर पहुंचे, जहां घटना की शिकार दोनों बहनों ने बताया कि उसकी मां हृदय रोग से पीडि़त है और उसके सामने ही आरोपियों ने उसके साथ न केवल मारपीट की. बल्कि छेड़खानी भी की तथा उसकी मां के गले से सोने का मंगल सूत्र कान से कान बाली छिन ली. उधर घटना की सूचना पा कर दर्जनों स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गये. इस संबंध में ओपी प्रभारी नवीन चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुनिलाल पासवान के तीनों के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
दिनदहाड़े घर में प्रवेश कर पूर्व सैनिक के परिजनों के साथ मारपीट
महिलाओं ने लगाये छेड़खानी के आरोपफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल परिवार प्रतिनिधि , जमालपुरफरीदपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला केशोपुर निवासी एक पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों के साथ सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व सैन्यकर्मी स्वर्गीय प्रभात ठाकुर की पुत्री मनु कुमारी(काल्पनिक नाम) तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement