36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदमार्गियों ने मनाया दधिचि दिवस व वसंतोत्सव

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : गुरु पूजन करते अनुयायी प्रतिनिधि , जमालपुरवलीपुर स्थित आनंदमार्ग प्रचारक संघ के कार्यालय में पिछले दो दिनों के दौरान दधिचि दिवस तथा वसंतोत्सव मनाया गया. दधिचि दिवस आनंदमार्ग के इतिहास में शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को सभी अनुयायी दिन भर उपवास रख कर नींबू […]

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : गुरु पूजन करते अनुयायी प्रतिनिधि , जमालपुरवलीपुर स्थित आनंदमार्ग प्रचारक संघ के कार्यालय में पिछले दो दिनों के दौरान दधिचि दिवस तथा वसंतोत्सव मनाया गया. दधिचि दिवस आनंदमार्ग के इतिहास में शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को सभी अनुयायी दिन भर उपवास रख कर नींबू पानी से उपवास तोड़ा तथा मिलित आहार ग्रहण किया. जबकि शुक्रवार को वसंतोत्सव के मौके पर जागृति में धर्मचक्र, गुरुपूजा तथा वर्णार्ध्यदान के बाद गुरूजी के चरणों में अबीर तथा फूल चढाये गये. भागलपुर डायोसिस के सेक्रेटरी आचार्य सद्वीरानंद अवधूत ने बताया कि अध्यात्म का रंग ऐसा रंग है जिसमें जो जितना सराबोर होता है, वह उतना ही आत्मिक रूप से उज्जवल होता है. इस अवसर पर भुक्ति प्रधान राजेश विक्रम, यूनिट सेक्रेटरी राधेश्याम, लक्ष्मी प्रसाद, विष्णुदेव, गंगा रजक, रमेश, अनिता देवी, आशा तथा उर्मिला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें