फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : रथ को हरी झंडी दिखाते प्रभारी शल्य चिकित्सक रामेश्वर महतो प्रतिनिधि , मुंगेर महिलाओं को जागरूक करने के लिए मुंगेर जिले के 60 पंचायतों में मंगलवार को माहवारी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए सदर अस्पताल परिसर से सूचना रथ निकाली गयी. रथ को प्रभारी असैनिक शल्य चिकित्सक सह सिविल सर्जन डा.रामेश्वर महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सूचना रथ के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया जाएगा कि माहवारी अवधि को विशेष न माने बल्कि इसे स्वस्थ जीवन का हिस्सा जाने. मासिक धर्म ईश्वरी वरदान, अंध विश्वास में न जाये जान के नारे लगाये गये. ध्वनि विस्तार यंत्र से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. ताकि छोटी-छोटी असावधानी से लिक्यूरिया गंठजोड़, यूटर्स कैंसर तथा अन्य संक्रमण से बचाया जा सके. सीएस ने कहा कि सावधानी बरत कर ही बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने इस तरह के कार्य की प्रशंसा की और महिलाओं के लिए हितकारी बताया. मौके पर मीलू सिन्हा, अमित कुमार वर्मा, मनेंद्र कुमार सिंह, सुजाता साहा, राधिका, महफूज आलम, अनुप्रिया, मो. तारिक, पंकज सिंह, डॉ शिखा सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मौसम प्रसाद ने किया.
BREAKING NEWS
माहवारी व स्वच्छता जागरूकता के लिए निकली सूचना रथ
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : रथ को हरी झंडी दिखाते प्रभारी शल्य चिकित्सक रामेश्वर महतो प्रतिनिधि , मुंगेर महिलाओं को जागरूक करने के लिए मुंगेर जिले के 60 पंचायतों में मंगलवार को माहवारी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए सदर अस्पताल परिसर से सूचना रथ निकाली गयी. रथ को प्रभारी असैनिक शल्य चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement