प्रतिनिधि , धरहरानक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के विक्रमपुर बरमन्नी स्थित पॉली हाउस कृषि विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहा है. पॉली हाउस का निर्माण 2011 में अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णानंद सिंह ने कृषि विभाग के अनुदान से कराया था. इसके लिए विभाग ने मानस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पॉली हाउस बनाने का एग्रीमेंट करवाया. मृतप्राय हो गया पॉली हाउस कंपनी ने पॉली हाउस के लिए 81 पीलर का निर्माण करवाया. पीलर में छतरीनुमा पॉलीथीन एवं तापमान नियंत्रण के लिए फब्बारा भी लगाया गया, ताकि वातावरण नियंत्रित रह सके. स्थिति यह है कि पॉलीथीन बरबाद हो गया है और फव्वारा भी खराब हो चुका है. पॉली हाउस की स्थिति मृतप्राय हो चुकी है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं. आय के स्रोत का प्रयास विफल पॉली हाउस के उद्घाटन के बाद महंगे किस्म के ब्रोकली गोभी, टमाटर, खीरा का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया गया और आय के स्रोत की उम्मीद भी लगी. लेकिन कुछ ही दिन बाद किसानों के लिए पॉली हाउस सपना बन कर रह गया. कहते हैं किसान किसान वरुण सिंह, कृष्णानंद सिंह ने बताया कि लगभग 18 बीघा जमीन पर दुर्लभ लकड़ी खैर (कत्था), महुगनी, सागवान, गहमार, आम, महुआ, अमरुद, लीची सहित दर्जनों वृक्ष उच्च क्वालिटी के लगाये हैं जो हरित क्रांति की याद दिला रही है. उन लोगों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पॉली हाउस का जीर्णोद्धार कर इस क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित किया जाय.
BREAKING NEWS
नक्सल क्षेत्र बरमन्नी का पॉली हाउस मृतप्राय
प्रतिनिधि , धरहरानक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के विक्रमपुर बरमन्नी स्थित पॉली हाउस कृषि विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहा है. पॉली हाउस का निर्माण 2011 में अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णानंद सिंह ने कृषि विभाग के अनुदान से कराया था. इसके लिए विभाग ने मानस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पॉली हाउस बनाने का एग्रीमेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement