17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वषार्ें से बंद पड़े हैं दर्जनों लैंड लाइन टेलीफोन

दो वर्ष पूर्व पाइप लाइन बिछाने के दौरान कटी थी टेलीफोन टेबुल प्रतिनिधि , जमालपुरमोबाइल के बढ़ते उपयोग ने तो लैंड लाइन के टेलीफोन रिसीवर को पहले ही पीछे धकेल दिया है, विभागीय उदासीनता के कारण भी दर्जनों उपभोक्ता लैंडलाइन का कनेक्शन कटाने पर बाध्य हुए हैं. ऐसा मामला लौह नगरी जमालपुर के जमालपुर-धरहरा मुख्य […]

दो वर्ष पूर्व पाइप लाइन बिछाने के दौरान कटी थी टेलीफोन टेबुल प्रतिनिधि , जमालपुरमोबाइल के बढ़ते उपयोग ने तो लैंड लाइन के टेलीफोन रिसीवर को पहले ही पीछे धकेल दिया है, विभागीय उदासीनता के कारण भी दर्जनों उपभोक्ता लैंडलाइन का कनेक्शन कटाने पर बाध्य हुए हैं. ऐसा मामला लौह नगरी जमालपुर के जमालपुर-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित छोटी केशोपुर का है. यहां वर्षों पहले क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में केबल कट जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी है.स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि इस सड़क के आसपास दर्जनों लोगों ने टेलीफोन कनेक्शन लिया था. पिछले दो वर्ष पहले यहां पाइप लाइन बिछाने के क्रम में केबल कट गया था. तब से अब तक इस क्षेत्र में न तो दुबारा केबल जोड़ा गया है और न ही इसके लिये कोई प्रयास ही किया गया है. राकेश कुमार ने कहा कि दुकानदारी के लिये मोबाइल से अधिक उपयोगी एवं सुविधाजनक तथा सस्ता लैंडलाइन ही है. एक अन्य उपभोक्ता व दुकानदार अनिल साव ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण इस क्षेत्र में केबल नहीं जोड़ा गया है. दर्जनों उपभोक्ता अब भी बाट जोह रहे हैं कि कब भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों की नींद खुले और कब वे अपना लैंडलाइन पर फिर वही ट्रिन-ट्रिन सुन पायें.कहते हैं अधिकारीभारत संचार निगम लिमिटेड के जमालपुर के एसडीओ अशोक कुमार यादव ने कहा कि पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के क्रम में केबल कटा था. प्रभावित उपभोक्ताओं को वायरलेस टेलीफोन रिसीवर उपलब्ध करा दिया गया है. कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अपना कनेक्शन कटवा लिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें