फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि व प्रवचनकर्ता प्रतिनिधि , तारापुरप्रखंड के शिशुआ गांव स्थित मधुमालिनी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजवंश सिंह एवं पूर्व विधायक गणेश पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर यज्ञ का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ पवन कुमार, सुनील कुमार, गुलशन एवं अमित द्वारा ” भागवत की करो आरती ” गीत से किया गया. इस मौके पर ज्ञान की गंगा बहाने राजस्थान के झुनझुन से आये ज्योति प्रकाश शास्त्री ने कहा कि भागवत की कथा सुनने का सौभाग्य उसी को प्राप्त होता है जो भगवान के कृपा पात्र होते हैं. भागवत कथा से हमें जहां अध्यात्म रूपी ज्ञान की प्राप्ति होती है. वहीं समाज में कुरीतियों को दूर करने एवं बड़े बुजुर्गों के सम्मान की शिक्षा मिलती है. भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य मोक्ष को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि अध्यात्म के माध्यम से समाज में सौहार्द का वातावरण तैयार होता है और अपराध पर भी विराम लगता है. मौके पर बीडीओ दुर्गा शंकर, तारापुर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, हरपुर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भागवत कथा से होती है ज्ञान की प्राप्ति
फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि व प्रवचनकर्ता प्रतिनिधि , तारापुरप्रखंड के शिशुआ गांव स्थित मधुमालिनी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजवंश सिंह एवं पूर्व विधायक गणेश पासवान ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement