मुंगेर: प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने कहा है कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं विकास को कारगर बनाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के बीच प्रभावी समन्वय जरूरी है. वे गुरुवार को प्रमंडल के जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे. आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि होली पर्व के मद्देनजर जरूरी एतियात व निरोधात्मक कार्रवाई की जाय. जिला स्तर पर बीडीओ व थानाध्यक्षों की बैठक को तथा अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक होनी चाहिए.
थाना स्तर पर होने वाले बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक निश्चित रूप से भाग लें. इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें. अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम को कड़ाई से पालन किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि शस्त्रों के अनुज्ञप्ति के लिए प्राप्त आवेदन के निष्पादन में यदि पुलिस पदाधिकारी गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करे तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.
सोलर लाइट संस्थापन की हो जांच : आयुक्त ने बेगूसराय जिले में सोलर लाइट संस्थापन के क्रम में तत्कालीन जिला योजना पदाधिकारी द्वारा अन-सेक्योर्ड एडवांस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये. साथ ही इस मामले में जिला पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने के आदेश दिये.
ऑपरेशन दखल दहानी का हो कार्यान्वयन
आयुक्त ने भूमि सुधार एवं राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऑपरेशन दखल दहानी, अभियान बसेरा के मामले में विशेष अभियान चलाये. परचाधारियों को पूरी तरह दखल दिलाना प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसके साथ ही भू-अभिलेखों का कंप्यूटरी करण, भू-हथबंदी व दाखिल खारिज के मामलों को कारगर ढंग से निष्पादित किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व एवं भूमि सुधार मामलों की जांच अंचल स्तर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता से करायी जाय. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, लोक सेवाओं का अधिकार, सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, साइकिल-पोशाक राशि का वितरण सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय एवं खगड़िया के डीएम व एसपी मौजूद थे.