17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी की कसम नाटक का मंचन

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार असरगंज : महाशिवरात्रि के अवसर पर कर्पूरानाथ नाट्य कला परिषद कमरांय द्वारा राखी की कसम अभिनय प्रस्तुत किया गया. अभिनय में भाई-बहन के प्यार एवं इस पवित्र बंधन में भाई अपने बहन के लिए किसी तरह अपनी जान कुरबान करते हैं. इससे दर्शकों […]

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार असरगंज : महाशिवरात्रि के अवसर पर कर्पूरानाथ नाट्य कला परिषद कमरांय द्वारा राखी की कसम अभिनय प्रस्तुत किया गया. अभिनय में भाई-बहन के प्यार एवं इस पवित्र बंधन में भाई अपने बहन के लिए किसी तरह अपनी जान कुरबान करते हैं. इससे दर्शकों के बीच भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को काफी आकर्षित किया. नायिका का किरदार मिथुन शर्मा एवं साजन कुमार ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति की. जबकि नायक के रूप में अजय सिंह, बिुदल सिंह, रवि कुमार भी ने अपनी जलबे बिखेरे. राशि दिलाने की मांग असरगंज. मकवा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय डाढ़ा के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण किये जाने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ब्यूटी प्रियदर्शी ने आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने जिला पदाधिकारी को बच्चों के बीच राशि वितरित कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की निष्क्रियता के कारण बच्चों के बीच राशि वितरित नहीं की गयी है. जिसका समर्थन सदस्य सरिता देवी, पूनम देवी, ललिता देवी ने भी की है. खाद्य सुरक्षा कार्ड मुहैया कराने की मांग असरगंज. मकवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 के छूटे लाभुकों को खाद्य सुरक्षा कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. पशुपति नारायण सिंह, विश्वनाथ पासवान, वैशाखी पासवान ने बताया कि हमलोग आठ महीना पहले कार्ड नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ से की थी. लेकिन आजतक कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. लाभुकों प्रशासन से सुरक्षा कार्ड मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें