शहर के कोतवाली रोड, सदर अस्पताल रोड, कासिम बाजार-महद्दीपुर, पथ, बिंदवारा हवाई अड्डा रोड, नयागांव पथ, मोगल बाजार रोड गड्ढ़े में तब्दील है. इन सड़कों पर चलने में लोगों को काफी परेशानी होती. खासकर वर्षा हो जाने पर तो यह सड़क किसी सुदूर देहात की बदहाल यातायात व्यवस्था से कम नजर नहीं आती.
Advertisement
इ है मुंगेर नगरिया, तू देख बबुआ..
मुंगेर: अंग नगरी मुंगेर एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. इस शहर की खुबसूरती की चर्चा लोग दूर-दूर तक करते थे. चौड़ी सड़कें व साफ-सुथरा शहर मुंगेर की पहचान थी. लेकिन आज यह शहर लोगों के लिए पीड़ादायक बनता जा रहा है. जजर्र सड़कें, जगह-जगह कूड़े का ढेर, सड़कों पर अतिक्रमण, […]
मुंगेर: अंग नगरी मुंगेर एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. इस शहर की खुबसूरती की चर्चा लोग दूर-दूर तक करते थे. चौड़ी सड़कें व साफ-सुथरा शहर मुंगेर की पहचान थी. लेकिन आज यह शहर लोगों के लिए पीड़ादायक बनता जा रहा है. जजर्र सड़कें, जगह-जगह कूड़े का ढेर, सड़कों पर अतिक्रमण, ऑटो चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था भी लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
जजर्र हो गयी सड़कें. मुंगेर शहर की दर्जनों सड़कें आज जजर्र होकर चलने लायक नहीं है. कभी पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तो कभी शिवरेज सिस्टम के लिए सड़कों की खुदाई तो कर दी गयी. किंतु वर्षो बाद भी वहां सड़कों का निर्माण नहीं किया गया. जिसके कारण कई क्षेत्रों में सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है.
अतिक्रमण पर नहीं है लगाम. अतिक्रमण का मुख्य कारण है बीच सड़क पर फुटपाथी, सब्जी व फल दुकानदार द्वारा ठेला लगा कर बेचना. किनारे को छोड़ सड़क के बीचो-बीच ठेले को खड़ा कर सब्जी बेचा जाता है. यदि कोई वाहन उस मार्ग होकर गुजर रहा होता है और हॉर्न बजाते हैं तब भी उन पर अतिक्रमणकारी ठेला वालों पर कोई असर नहीं होता. उलटे तमक कर लड़ाई करने को उतारू हो जाते हैं. इसलिए आम लोग अपना मुंह बंद रखने में ही भलाई समझते हैं. दूसरा कारण यह भी है कि बड़े-बड़े दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के गेट पर दुकान सजा देते हैं और खरीदार दुकान के सामने जैसे-तैसे वाहन को खड़ा कर देते हैं. ऐसा लगता है मानो उसने अपनी जमीन पर वाहन खड़ी कर दी हो. इससे न तो दुकानदार को कोई फर्क पड़ता है और न ही खरीदार को.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement